भारत में वंचित तबकों के स्वास्थ्य सेवा के लिए केयर इंडिया, स्माइल फाउंडेशन व बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बी-एम-जी-एफ-) मुख्य रूप से काम करते हैं और ये इसके लिए कई छोटे एनजीओ को बुनियादी सुविधाएं भी देते हैं। बी-एम-जी-एफ- ने 2003 में अपने प्रवेश के समय से 2014 तक एक अरब डॉलर के प्रोजेक्ट में सीधे पैसा लगाया है और यह सरकार के कार्यक्रमों और गैर-सरकारी संगठनों की गतिविधियों और दवा कंपनियों के प्रयत्नों के वित्त पोषण में भागीदारी करती है।
इस एनजीओ ने वंचित समूहों के लिए एक प्रोजेक्ट ‘प्रोग्राम फॉर एप्रोप्रिएट टेक्नोलॉजी इन हेल्थ’ (पी-ए-टी-एच-) चलाया है, जिसके तहत बिहार, यूपी, और मध्य प्रदेश में 5 लाख हृदय व दमा के मरीजों को तकनीकी जांच मशीन दी गयी है। इसी तरह केयर इंडिया सरकार के टिकाकरण कार्यक्रम इंद्रधनुष में अपना सहयोग कर रही है।