ऑल थिंग्स ईवी
हाल ही में निजी क्षेत्र की एक प्रमुख सामान्य बीमा कंपनी एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी (HDFC ERGO General Insurance Company) ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए देश का पहला वन-स्टॉप-सॉल्यूशन पोर्टल (one-stop-solution portal) ‘ऑल थिंग्स ईवी’ (All Things EV) लॉन्च किया है।
- इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए भारत सरकार प्रयास के अनुरूप यह पहल मौजूदा और संभावित इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोगकर्ताओं की जरूरतों को पूरा करती है।
- इस पहल के एक हिस्से के रूप में कंपनी ने मौजूदा और संभावित ईवी पारिस्थितिकी तंत्र उपयोगकर्ताओं के लिए एक समर्पित मंच (www.allthingsev.io) का अनावरण किया है।
- यह प्लेटफॉर्म मौजूदा उपयोगकर्ताओं को आस-पास के चार्जिंग स्टेशनों, इंटरसिटी आवागमन के लिए मार्ग के साथ चार्जिंग स्टेशनों के स्थानों और उनके ईवी के रखरखाव के बारे में समृद्ध सामग्री के बारे में जानकारी के साथ मदद करता है।
आर्थिक परिदृश्य
- 1 वन लाइनर समसामयिकी
- 2 पेमेंट गेटवे प्लेटफ़ॉर्म को सूचीबद्ध करने वाला देश का पहला बैंक
- 3 विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का एक विशेषज्ञ समूह
- 4 एचडीएफ़सी बैंक की पहली महिला शाखा
- 5 गुडफ़ेलो स्टार्टअप
- 6 कोटक क्रेम
- 7 उत्सव जमा योजना
- 8 वन लाइनर समसामयिकी
- 9 उदारीकृत प्रेषण योजना के तहत भारतीयों द्वारा प्रेषण में वृद्धि
- 10 ग्लोबल एम्प्लॉयमेंट ट्रेंड्स फ़ॉर यूथ 2022 रिपोर्ट
- 11 ग्रामीण सहकारी बैंकों का सम्मेलन
- 12 प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में वृद्धि
- 13 डिजिटल भुगतान सूचकांक
- 14 गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य 2022-23
- 15 इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज
- 16 साझा पंजीकरण सुविधा
- 17 GeM पोर्टल
- 18 अंतरराष्ट्रीय परिवहन मंच
- 19 आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना
- 20 तरलता समायोजन सुविधा पॉलिसी
- 21 भारत-इजरायल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र