डिजिटल भुगतान सूचकांक
27 जुलाई, 2022 को को जारी भारतीय रिजर्व बैंक के डिजिटल भुगतान सूचकांक (Digital payments index) के अनुसार, डिजिटल भुगतान सितंबर 2021 के 304-46 से बढ़कर मार्च 2022 के लिए 349-30 हो गया, जो यह दर्शाता है, कि देश में एकीकृत भुगतान इंटरफेस (Unified payments interface) द्वारा संचालित डिजिटल भुगतान में वृद्धि हो रही है।
- इसे जनवरी 2021 में लॉन्च किया गया था।
- देश में भुगतान डिजिटलीकरण की अवस्था को मापने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने मार्च 2018 को आधार वर्ष के रूप में उपयोग करते हुए समग्र भारतीय रिजर्व बैंक डिजिटल भुगतान सूचकांक की शुरुआत की थी।
- यह सूचकांक देश भर में डिजिटल भुगतान की स्वीकृति और गहनता में मजबूत वृद्धि को प्रकट करना जारी रखता है।
आर्थिक परिदृश्य
- 1 वन लाइनर समसामयिकी
- 2 ऑल थिंग्स ईवी
- 3 पेमेंट गेटवे प्लेटफ़ॉर्म को सूचीबद्ध करने वाला देश का पहला बैंक
- 4 विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का एक विशेषज्ञ समूह
- 5 एचडीएफ़सी बैंक की पहली महिला शाखा
- 6 गुडफ़ेलो स्टार्टअप
- 7 कोटक क्रेम
- 8 उत्सव जमा योजना
- 9 वन लाइनर समसामयिकी
- 10 उदारीकृत प्रेषण योजना के तहत भारतीयों द्वारा प्रेषण में वृद्धि
- 11 ग्लोबल एम्प्लॉयमेंट ट्रेंड्स फ़ॉर यूथ 2022 रिपोर्ट
- 12 ग्रामीण सहकारी बैंकों का सम्मेलन
- 13 प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में वृद्धि
- 14 गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य 2022-23
- 15 इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज
- 16 साझा पंजीकरण सुविधा
- 17 GeM पोर्टल
- 18 अंतरराष्ट्रीय परिवहन मंच
- 19 आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना
- 20 तरलता समायोजन सुविधा पॉलिसी
- 21 भारत-इजरायल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र