प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में वृद्धि
25 जुलाई, 2022 को वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 21-34 बिलियन अमरीकी डालर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (foreign direct investment) आकर्षित किया।
- भारत को 2021-22 में 84.83 बिलियन अमरीकी डालर का उच्चतम वार्षिक एफडीआई प्राप्त हुआ।
- पिछले वित्त वर्ष 2020-21 (12.09 बिलियन अमरीकी डालर) की तुलना में वित्त वर्ष 2021-22 (21.34 बिलियन अमरीकी डालर) में विनिर्माण क्षेत्रों में एफडीआई इक्विटी प्रवाह में 76% की वृद्धि हुई है।
- सिंगापुर (27.01%) और अमेरिका (17.94%) भारत में 2021-22 के दौरान शीर्ष दो निवेशकों के रूप में उभरे हैं। इसके बाद मॉरीशस (15.98%), नीदरलैंड (7.86%) और स्विट्जरलैंड (7.31 %) का स्थान है।
- 2021-22 में उच्चतम एफडीआई प्राप्त करने वाले शीर्ष पांच राज्य कर्नाटक (37.55%), महाराष्ट्र (26.26%), दिल्ली (13.93%), तमिलनाडु (5.10%) और हरियाणा (4.76%) हैं।
- वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान उच्चतम एफडीआई इक्विटी प्रवाह (FDI Equity Flow) प्राप्त करने वाले शीर्ष 5 क्षेत्र ‘कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर (24.60%), सेवा क्षेत्र (12.13%), ऑटोमोबाइल उद्योग (11.89%), ट्रेडिंग 7.72% और निर्माण गतिविधियां (5.52%) है।
आर्थिक परिदृश्य
- 1 वन लाइनर समसामयिकी
- 2 ऑल थिंग्स ईवी
- 3 पेमेंट गेटवे प्लेटफ़ॉर्म को सूचीबद्ध करने वाला देश का पहला बैंक
- 4 विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का एक विशेषज्ञ समूह
- 5 एचडीएफ़सी बैंक की पहली महिला शाखा
- 6 गुडफ़ेलो स्टार्टअप
- 7 कोटक क्रेम
- 8 उत्सव जमा योजना
- 9 वन लाइनर समसामयिकी
- 10 उदारीकृत प्रेषण योजना के तहत भारतीयों द्वारा प्रेषण में वृद्धि
- 11 ग्लोबल एम्प्लॉयमेंट ट्रेंड्स फ़ॉर यूथ 2022 रिपोर्ट
- 12 ग्रामीण सहकारी बैंकों का सम्मेलन
- 13 डिजिटल भुगतान सूचकांक
- 14 गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य 2022-23
- 15 इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज
- 16 साझा पंजीकरण सुविधा
- 17 GeM पोर्टल
- 18 अंतरराष्ट्रीय परिवहन मंच
- 19 आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना
- 20 तरलता समायोजन सुविधा पॉलिसी
- 21 भारत-इजरायल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र