तरलता समायोजन सुविधा पॉलिसी
5 अगस्त, 2022 को मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) ने अपनी बैठक में तरलता समायोजन सुविधा (Liquidity Adjustment Facility) के तहत पॉलिसी रेपो दर को तत्काल प्रभाव से 50 आधार अंक बढ़ाकर 5.40% कर दिया है।
- आरबीआई ने लगातार तीसरी बार पॉलिसी रेपो रेट में बढ़ोतरी की है।
- वर्तमान में पॉलिसी रेपो दर 5.40% और बैंक दर 5-65% हो गई है।
- स्थायी जमा सुविधा (standing deposit facility) दर 5.15% और सीमांत स्थायी सुविधा (marginal standing facility) दर और बैंक दर 5.65% तक समायोजित हो गई है।
- 2022-23 के लिए वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद विकास अनुमान 7.2% पर बरकरार रखा गया है।
- वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि 6.7% पर अनुमानित है।
मौद्रिक नीति समिति
|
आर्थिक परिदृश्य
- 1 वन लाइनर समसामयिकी
- 2 ऑल थिंग्स ईवी
- 3 पेमेंट गेटवे प्लेटफ़ॉर्म को सूचीबद्ध करने वाला देश का पहला बैंक
- 4 विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का एक विशेषज्ञ समूह
- 5 एचडीएफ़सी बैंक की पहली महिला शाखा
- 6 गुडफ़ेलो स्टार्टअप
- 7 कोटक क्रेम
- 8 उत्सव जमा योजना
- 9 वन लाइनर समसामयिकी
- 10 उदारीकृत प्रेषण योजना के तहत भारतीयों द्वारा प्रेषण में वृद्धि
- 11 ग्लोबल एम्प्लॉयमेंट ट्रेंड्स फ़ॉर यूथ 2022 रिपोर्ट
- 12 ग्रामीण सहकारी बैंकों का सम्मेलन
- 13 प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में वृद्धि
- 14 डिजिटल भुगतान सूचकांक
- 15 गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य 2022-23
- 16 इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज
- 17 साझा पंजीकरण सुविधा
- 18 GeM पोर्टल
- 19 अंतरराष्ट्रीय परिवहन मंच
- 20 आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना
- 21 भारत-इजरायल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र