वन लाइनर समसामयिकी
- हाल ही में भारत के तीसरे सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक, ‘एक्सिस बैंक’ ने भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) के साथ सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास वेतन खाता ‘अल्टिमा वेतन पैकेज’ (Ultima Salary Package) प्रदान करने हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।
- 18 अगस्त, 2022 को भारतीय रिजर्व बैंक ने पर्याप्त पूंजी की उपलब्धता और कमाई की संभावनाएं न होने के कारण डेक्कन अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (Deccan Urban Co-operative Bank) का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।
- 28 जुलाई 2022 को बंधन बैंक के महाप्रबंधक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रशेखर घोष ने पटना के दीदारगंज में अपने पहले करेंसी चेस्ट का उद्घाटन किया।
- हाल ही में निजी क्षेत्र के ऋणदाता ‘रत्नाकर बैंक लिमिटेड’ जिसे आरबीएल बैंक भी कहा जाता है, ने गोपाल जैन और डॉ शिवकुमार गोपालन को गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है।
- हाल ही में आईडीएफसी लिमिटेड (IDFC Ltd) के बोर्ड ने कंपनी के मनोनीत प्रबंध निदेशक के रूप में महेंद्र एन शाह की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
- हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा फाइनेंस ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India) के सहयोग से बैंक ऑफ बड़ौदा समर्थित बीओबी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस द्वारा भारतीय सेना के सैनिकों के लिए एक योद्धा सह-ब्रांडेड रुपे क्रेडिट कार्ड (Yoddha co-branded RuPay credit card) लॉन्च किया।
आर्थिक परिदृश्य
- 1 ऑल थिंग्स ईवी
- 2 पेमेंट गेटवे प्लेटफ़ॉर्म को सूचीबद्ध करने वाला देश का पहला बैंक
- 3 विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का एक विशेषज्ञ समूह
- 4 एचडीएफ़सी बैंक की पहली महिला शाखा
- 5 गुडफ़ेलो स्टार्टअप
- 6 कोटक क्रेम
- 7 उत्सव जमा योजना
- 8 वन लाइनर समसामयिकी
- 9 उदारीकृत प्रेषण योजना के तहत भारतीयों द्वारा प्रेषण में वृद्धि
- 10 ग्लोबल एम्प्लॉयमेंट ट्रेंड्स फ़ॉर यूथ 2022 रिपोर्ट
- 11 ग्रामीण सहकारी बैंकों का सम्मेलन
- 12 प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में वृद्धि
- 13 डिजिटल भुगतान सूचकांक
- 14 गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य 2022-23
- 15 इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज
- 16 साझा पंजीकरण सुविधा
- 17 GeM पोर्टल
- 18 अंतरराष्ट्रीय परिवहन मंच
- 19 आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना
- 20 तरलता समायोजन सुविधा पॉलिसी
- 21 भारत-इजरायल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र