वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद की 26वीं बैठक
15 सितंबर, 2022 को केन्द्रीय वित्त और कॉर्पारेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने मुंबई में वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (Financial Stability and Development Council-FSDC) की 26वीं बैठक की अध्यक्षता की।
- इस बैठक में अर्थव्यवस्था के लिए पूर्व चेतावनी संकेतकों और उनसे निपटने के लिए हमारी तैयारी, मौजूदा वित्तीय/ऋण सूचना प्रणाली की दक्षता में सुधार, वित्तीय बाजार अवसंरचना समेत प्रणालीगत रूप से महत्वपूर्ण वित्तीय संस्थानों में शासन और प्रबंधन के मुद्दे, वित्तीय क्षेत्र में साइबर सुरक्षा ढांचे को मजबूत करना आदि संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
GK फ़ैक्ट
|
आर्थिक परिदृश्य
- 1 वन लाइनर समसामयिकी
- 2 किसान क्रेडिट कार्ड डिजिटलीकरण कार्यक्रम
- 3 समूह वेदांता और फ़ॉक्सकॉन कंपनी के बीच समझौता
- 4 आईबीए की 75वीं वार्षिक बैठक
- 5 "अवैध लोन ऐप" बैठक
- 6 सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया PCA फ्रेमवर्क से बाहर
- 7 मार्केट कैप को पार करने वाला तीसरा बैंक बना एसबीआई
- 8 ‘बैंक ऑन व्हील’ वैन का अनावरण
- 9 एग्रीबाजार किसान सफ़लता कार्ड
- 10 वन लाइनर समसामयिकी
- 11 रेलवे भूमि नीति संशोधन
- 12 बल्क ड्रग फ़ार्मा पार्क
- 13 चुनार लॉजिस्टिक्स पार्क
- 14 रुपया व्यापार हेतु पहला ऋणदाता बैंक बना-यूको
- 15 राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति
- 16 REC बनी महारत्न कंपनी
- 17 विदेशी ऋण में वृद्धि
- 18 सरकारी स्वास्थ्य व्यय 2018-19
- 19 भारत का शीर्ष निवेश गंतव्य बना-आंध्र प्रदेश
- 20 फ़ार्मा सही दाम 2.0 ऐप
- 21 विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था