किसान क्रेडिट कार्ड डिजिटलीकरण कार्यक्रम
19 सितंबर, 2022 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की एमडी व सीईओ ए- मणिमेखलै और कलेक्टर ऋषि गर्ग ने मध्य प्रदेश के हरदा जिले में किसान क्रेडिट कार्ड के डिजिटाइजेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया है।
उद्देश्यः किसानों के सामने आने वाली चुनौतियों जैसे कि बैंक में व्यत्तिफ़गत रूप से जाना, शाखा, भूमि स्वामित्व और अन्य दस्तावेज जमा करना और केसीसी प्राप्त करने में उच्च टर्नअराउंड समय आदि प्रक्रिया को सरल बनाना है।
- इसमें किसानों को कोई दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी तथा कृषि भूमि सत्यापन ऑनलाइन किया जाएगा।
- किसानों का लेंड रिकार्ड डिजिटल होने से लघु किसानों को अब डिजिटल टेक्नोलॉजी से आसानी से 1 लाख 60 हजार रुपए का केसीसी लोन मिल सकेगा।
किसान क्रेडिट कार्ड
|
आर्थिक परिदृश्य
- 1 वन लाइनर समसामयिकी
- 2 समूह वेदांता और फ़ॉक्सकॉन कंपनी के बीच समझौता
- 3 आईबीए की 75वीं वार्षिक बैठक
- 4 "अवैध लोन ऐप" बैठक
- 5 सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया PCA फ्रेमवर्क से बाहर
- 6 मार्केट कैप को पार करने वाला तीसरा बैंक बना एसबीआई
- 7 ‘बैंक ऑन व्हील’ वैन का अनावरण
- 8 एग्रीबाजार किसान सफ़लता कार्ड
- 9 वन लाइनर समसामयिकी
- 10 रेलवे भूमि नीति संशोधन
- 11 बल्क ड्रग फ़ार्मा पार्क
- 12 चुनार लॉजिस्टिक्स पार्क
- 13 वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद की 26वीं बैठक
- 14 रुपया व्यापार हेतु पहला ऋणदाता बैंक बना-यूको
- 15 राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति
- 16 REC बनी महारत्न कंपनी
- 17 विदेशी ऋण में वृद्धि
- 18 सरकारी स्वास्थ्य व्यय 2018-19
- 19 भारत का शीर्ष निवेश गंतव्य बना-आंध्र प्रदेश
- 20 फ़ार्मा सही दाम 2.0 ऐप
- 21 विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था