मार्केट कैप को पार करने वाला तीसरा बैंक बना एसबीआई
14 सितंबर, 2022 को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) 5 लाख करोड़ के मार्केट कैप (Market Capitalization) को पार करने वाला तीसरा बैंक बन गया।
- पहले स्थान पर HDFC बैंक है, जबकि दूसरे स्थान पर ICICI बैंक हैं। BSE के आंकड़ों के अनुसार, 5 लाख करोड़ के मार्केट कैप के साथ SBI मार्केट कैप रैंकिंग में 7वें स्थान पर रहा।
- इस सूची में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) करीब 17.5 लाख करोड़ के मार्केट कैप के साथ पहले स्थान पर थी, जबकि टाटा ग्रुप (Tata Group) की TCS 11.4 लाख करोड़ के साथ दूसरे नंबर पर है।
आर्थिक परिदृश्य
- 1 वन लाइनर समसामयिकी
- 2 किसान क्रेडिट कार्ड डिजिटलीकरण कार्यक्रम
- 3 समूह वेदांता और फ़ॉक्सकॉन कंपनी के बीच समझौता
- 4 आईबीए की 75वीं वार्षिक बैठक
- 5 "अवैध लोन ऐप" बैठक
- 6 सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया PCA फ्रेमवर्क से बाहर
- 7 ‘बैंक ऑन व्हील’ वैन का अनावरण
- 8 एग्रीबाजार किसान सफ़लता कार्ड
- 9 वन लाइनर समसामयिकी
- 10 रेलवे भूमि नीति संशोधन
- 11 बल्क ड्रग फ़ार्मा पार्क
- 12 चुनार लॉजिस्टिक्स पार्क
- 13 वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद की 26वीं बैठक
- 14 रुपया व्यापार हेतु पहला ऋणदाता बैंक बना-यूको
- 15 राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति
- 16 REC बनी महारत्न कंपनी
- 17 विदेशी ऋण में वृद्धि
- 18 सरकारी स्वास्थ्य व्यय 2018-19
- 19 भारत का शीर्ष निवेश गंतव्य बना-आंध्र प्रदेश
- 20 फ़ार्मा सही दाम 2.0 ऐप
- 21 विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था