भारत का शीर्ष निवेश गंतव्य बना-आंध्र प्रदेश
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (Department for Promotion of Industry and Internal Trade: DPIIT) की रिपोर्ट (जुलाई 2022) के अनुसार 2022 के पहले 7 महीनों में 40,361 करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित करते हुए आंध्र प्रदेश भारत के शीर्ष निवेश गंतव्य के रूप में उभरा है।
- उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) की रिपोर्ट (जुलाई 2022) के अनुसार, भारत का वास्तविक औद्योगिक निवेश जनवरी से जुलाई के बीच 1,71,285 करोड़ रुपये रहा। जिसमें 40,361 करोड़ रुपए प्राप्ति के साथ आंध्र प्रदेश पहला तथा 36,828 करोड़ रुपये के साथ ओडिशा ने दूसरा स्थान हासिल किया है।
आर्थिक परिदृश्य
- 1 वन लाइनर समसामयिकी
- 2 किसान क्रेडिट कार्ड डिजिटलीकरण कार्यक्रम
- 3 समूह वेदांता और फ़ॉक्सकॉन कंपनी के बीच समझौता
- 4 आईबीए की 75वीं वार्षिक बैठक
- 5 "अवैध लोन ऐप" बैठक
- 6 सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया PCA फ्रेमवर्क से बाहर
- 7 मार्केट कैप को पार करने वाला तीसरा बैंक बना एसबीआई
- 8 ‘बैंक ऑन व्हील’ वैन का अनावरण
- 9 एग्रीबाजार किसान सफ़लता कार्ड
- 10 वन लाइनर समसामयिकी
- 11 रेलवे भूमि नीति संशोधन
- 12 बल्क ड्रग फ़ार्मा पार्क
- 13 चुनार लॉजिस्टिक्स पार्क
- 14 वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद की 26वीं बैठक
- 15 रुपया व्यापार हेतु पहला ऋणदाता बैंक बना-यूको
- 16 राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति
- 17 REC बनी महारत्न कंपनी
- 18 विदेशी ऋण में वृद्धि
- 19 सरकारी स्वास्थ्य व्यय 2018-19
- 20 फ़ार्मा सही दाम 2.0 ऐप
- 21 विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था