मिशन डिजिटल इंडिया ‘भाषिनी’
24 मई, 2022 को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeiTY) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मिशन डिजिटल इंडिया ‘भाषिनी’ (BHASHINI) पर एक विचार-मंथन सत्र आयोजित किया गया।
महत्वपूर्ण तथ्यः एमएसएमई (MSMEs), स्टार्टअप्स और व्यक्तिगत इनोवेटर्स के पास Bhsahini प्लेटफॉर्म के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (Natural Language Processing) संसाधनों तक पहुंच होगी।
- इस मिशन का लक्ष्य भारतीय नागरिकों को उनकी स्थानीय भाषा में देश की डिजिटल पहल से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाना है।
- भाषिनी एक इंटरऑपरेबल प्लेटफॉर्म (Interoperable platform) है जो पूरे डिजिटल इकोसिस्टम को उत्प्रेरित करेगा।
- मिशन डिजिटल इंडिया ‘भाषिनी’, शासन एवं नीति, विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे सार्वजनिक हित के क्षेत्रें में इंटरनेट पर भारतीय भाषाओं में सामग्री को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने की इच्छा रखती है, और इसी तरह, भारतीयों को अपनी भाषा में इंटरनेट का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करती है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- 1 वन लाइनर समसामयिकी
- 2 पी.एस.एल.वी.-सी53/डी.एस.-ई.ओ. मिशन
- 3 रामसे हंट सिंड्रोम
- 4 परमाणु ईंधन टीवीएस-2एम
- 5 वे फ़ाइंडिंग एप्लीकेशन
- 6 DAVINCI मिशन
- 7 लिक्विड नैनो यूरिया
- 8 चीन का सौर ऊर्जा संयंत्र
- 9 कृत्रिम पेप्टाइड्स या मिनी-प्रोटीन
- 10 पॉवासन वायरस
- 11 सूर्य नूतन
- 12 परम अनंत
- 13 इंडियन नेशनल सेंटर फ़ॉर स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन
- 14 पवन-सौर हाइब्रिड विद्युत सुविधा
- 15 होमोएसईपी रोबोट (HomoSEP Robot)
- 16 संचार उपग्रह GSAT-24
- 17 विश्व स्वास्थ्य सभा का 75वां सत्र
- 18 एनविजन ऑर्बिटर
- 19 शैक्षिक मेटावर्स पॉलीवर्सिटी
- 20 चंद्रमा का एक नया व्यापक भूवैज्ञानिक मानचित्र
- 21 पशुओं के लिए कोविड-19 टीकाः एंकोवैक्स
- 22 पहला लिक्विड मिरर टेलीस्कोप
- 23 डायरेक्ट-टू-मोबाइल प्रौद्योगिकी
- 24 पृथ्वी-II मिसाइल का परीक्षण
- 25 अग्नि-4 मिसाइल का सफ़ल परीक्षण