एनविजन ऑर्बिटर
हाल ही में यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (European Space Agency) ने घोषणा की है कि एनविजन (EnVision) ऑर्बिटर 2030 के दशक में किसी भी समय शुक्र का दौरा करेगा।
एनविजन क्या है? एनविजन एक यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसीके नेतृत्व वाला मिशन है, जिसमें छ।ै। का भी योगदान है। इसे एरियन 6 रॉकेट (।तपंदम 6 तवबामज) द्वारा लॉन्च किया जाएगा।
- इसका उद्देश्य शुक्र ग्रह के वायुमंडल और सतह का अध्ययन करने के लिए, वायुमंडल में गैसों की निगरानी करना और इसकी सतह संरचना का विश्लेषण करना है। यह शुक्र ग्रह के सतह की छवि बनाने और उसका मानचित्र बनाने में भी मदद करेगा।
शुक्र के लिए अन्य मिशन
|
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- 1 वन लाइनर समसामयिकी
- 2 पी.एस.एल.वी.-सी53/डी.एस.-ई.ओ. मिशन
- 3 रामसे हंट सिंड्रोम
- 4 परमाणु ईंधन टीवीएस-2एम
- 5 वे फ़ाइंडिंग एप्लीकेशन
- 6 DAVINCI मिशन
- 7 लिक्विड नैनो यूरिया
- 8 चीन का सौर ऊर्जा संयंत्र
- 9 कृत्रिम पेप्टाइड्स या मिनी-प्रोटीन
- 10 पॉवासन वायरस
- 11 सूर्य नूतन
- 12 मिशन डिजिटल इंडिया ‘भाषिनी’
- 13 परम अनंत
- 14 इंडियन नेशनल सेंटर फ़ॉर स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन
- 15 पवन-सौर हाइब्रिड विद्युत सुविधा
- 16 होमोएसईपी रोबोट (HomoSEP Robot)
- 17 संचार उपग्रह GSAT-24
- 18 विश्व स्वास्थ्य सभा का 75वां सत्र
- 19 शैक्षिक मेटावर्स पॉलीवर्सिटी
- 20 चंद्रमा का एक नया व्यापक भूवैज्ञानिक मानचित्र
- 21 पशुओं के लिए कोविड-19 टीकाः एंकोवैक्स
- 22 पहला लिक्विड मिरर टेलीस्कोप
- 23 डायरेक्ट-टू-मोबाइल प्रौद्योगिकी
- 24 पृथ्वी-II मिसाइल का परीक्षण
- 25 अग्नि-4 मिसाइल का सफ़ल परीक्षण