इंडियन नेशनल सेंटर फ़ॉर स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन
10 जून, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल औरअहमदाबाद में इंडियन नेशनल सेंटर फॉर स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन (IN-SPACe) के मुख्यालय का उद्घाटन किया।
इस कार्यक्रम में IN-SPACe और अंतरिक्ष-आधारित अनुप्रयोगों और सेवाओं के क्षेत्र में काम करने वाली निजी क्षेत्र की कंपनियों के बीच समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान भी किया गया।
महत्वपूर्ण तथ्यः IN-SPACe एक सरकारी उपक्रम है, जिसे जून 2020 में लॉन्च किया गया था। यह अंतरिक्ष, उपग्रह इमेजरी और संबंधित क्षेत्रें में काम करने वाली निजी भारतीय कंपनियों के लिए मुख्य एजेंसी है।
- IN-SPACe की स्थापना की घोषणा जून 2020 में की गई थी।
- अंतरिक्ष क्षेत्र में निजी संस्थाओं को बढ़ावा देने तथा उन्हें सक्षम बनाने से अंतरिक्ष क्षेत्र को एक बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा और भारत के प्रतिभाशाली युवाओं के लिए अवसर के नए रास्ते खुलेंगे।
- इन-स्पेस में भारत के अंतरिक्ष उद्योग में क्रांति लाने की क्षमता है।
- यह अंतरिक्ष विभाग में सरकारी और निजी दोनों संस्थाओं की अंतरिक्ष गतिविधियों के प्रचार, प्रोत्साहन एवं विनियमन के लिए एक स्वायत्त और एकल खिड़की नोडल एजेंसी है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- 1 वन लाइनर समसामयिकी
- 2 पी.एस.एल.वी.-सी53/डी.एस.-ई.ओ. मिशन
- 3 रामसे हंट सिंड्रोम
- 4 परमाणु ईंधन टीवीएस-2एम
- 5 वे फ़ाइंडिंग एप्लीकेशन
- 6 DAVINCI मिशन
- 7 लिक्विड नैनो यूरिया
- 8 चीन का सौर ऊर्जा संयंत्र
- 9 कृत्रिम पेप्टाइड्स या मिनी-प्रोटीन
- 10 पॉवासन वायरस
- 11 सूर्य नूतन
- 12 मिशन डिजिटल इंडिया ‘भाषिनी’
- 13 परम अनंत
- 14 पवन-सौर हाइब्रिड विद्युत सुविधा
- 15 होमोएसईपी रोबोट (HomoSEP Robot)
- 16 संचार उपग्रह GSAT-24
- 17 विश्व स्वास्थ्य सभा का 75वां सत्र
- 18 एनविजन ऑर्बिटर
- 19 शैक्षिक मेटावर्स पॉलीवर्सिटी
- 20 चंद्रमा का एक नया व्यापक भूवैज्ञानिक मानचित्र
- 21 पशुओं के लिए कोविड-19 टीकाः एंकोवैक्स
- 22 पहला लिक्विड मिरर टेलीस्कोप
- 23 डायरेक्ट-टू-मोबाइल प्रौद्योगिकी
- 24 पृथ्वी-II मिसाइल का परीक्षण
- 25 अग्नि-4 मिसाइल का सफ़ल परीक्षण