परम अनंत
मई 2022 में सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC) और आईआईटी गांधीनगर ने भारत के नवीनतम सुपर कंप्यूटर का अनावरण किया, जिसे ‘परम अनंत’ (PARAM ANANTA) नाम दिया गया है।
परम अनंत के बारे में: यह केंद्र सरकार के राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (NSM) के चरण दो के अनुरूप है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Science and Technology) की एक संयुक्त पहल है।
- इसकी कंप्यूटिंग पावर क्षमता 838 टेराफ्लॉप्स है। यह उच्च शक्ति वाला सुपरकंप्यूटर प्रति सेकंड 838 लाख करोड़ गणनाओं को संसाधित कर सकता है।
- यह सुपर कंप्यूटर स्वदेशी सॉफ्टवेयर स्टैक सी-डैक (C-DAC) द्वारा विकसित किया गया है और यह ‘मेक इन इंडिया’ (Make-In-India) की एक पहल है।
- यह एक उच्च शक्ति उपयोग प्रभावशीलता प्राप्त करने के लिए प्रत्यक्ष संपर्क तरल शीतलन प्रौद्योगिकी (liquid cooling technology) पर आधारित है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- 1 वन लाइनर समसामयिकी
- 2 पी.एस.एल.वी.-सी53/डी.एस.-ई.ओ. मिशन
- 3 रामसे हंट सिंड्रोम
- 4 परमाणु ईंधन टीवीएस-2एम
- 5 वे फ़ाइंडिंग एप्लीकेशन
- 6 DAVINCI मिशन
- 7 लिक्विड नैनो यूरिया
- 8 चीन का सौर ऊर्जा संयंत्र
- 9 कृत्रिम पेप्टाइड्स या मिनी-प्रोटीन
- 10 पॉवासन वायरस
- 11 सूर्य नूतन
- 12 मिशन डिजिटल इंडिया ‘भाषिनी’
- 13 इंडियन नेशनल सेंटर फ़ॉर स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन
- 14 पवन-सौर हाइब्रिड विद्युत सुविधा
- 15 होमोएसईपी रोबोट (HomoSEP Robot)
- 16 संचार उपग्रह GSAT-24
- 17 विश्व स्वास्थ्य सभा का 75वां सत्र
- 18 एनविजन ऑर्बिटर
- 19 शैक्षिक मेटावर्स पॉलीवर्सिटी
- 20 चंद्रमा का एक नया व्यापक भूवैज्ञानिक मानचित्र
- 21 पशुओं के लिए कोविड-19 टीकाः एंकोवैक्स
- 22 पहला लिक्विड मिरर टेलीस्कोप
- 23 डायरेक्ट-टू-मोबाइल प्रौद्योगिकी
- 24 पृथ्वी-II मिसाइल का परीक्षण
- 25 अग्नि-4 मिसाइल का सफ़ल परीक्षण