रामसे हंट सिंड्रोम
हाल ही में पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने खुलासा किया कि ‘रामसे हंट सिंड्रोम’ (Ramsay Hunt syndrome)नामक एक वायरल बीमारी ने उनके चेहरे के एक हिस्से को अस्थायी रूप से निर्बल (paralysed) बना दिया है।
रामसे हंट सिंड्रोम के बारे में: रामसे हंट सिंड्रोम एक दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल विकार (Neurological disorder) है, जो आमतौर पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्रभावित करता है।
- रामसे हंट सिंड्रोम न्यूरोलॉजिकल बीमारी है जिसमें एक ‘वैरीसेला जोस्टर’ (Varicella Zoster) वायरस चेहरे की गतिविधियों में शामिल नसों की सूजन का कारण बनता है।
- यह विकार चेहरे की कमजोरी या चेहरे की तंत्रिका के पक्षाघात और कान या मुंह को प्रभावित करने वाले दाने की विशेषता है।
- लक्षण आमतौर पर चेहरे के एक तरफ (एकतरफा) होते हैं। इससे बहरापन भी हो सकता है।
- रामसे हंट सिंड्रोम ‘वैरीसेला जोस्टर’ वायरस (varicella zoster virus) के कारण होता है, वही वायरस जो बच्चों में चिकनपॉक्स और वयस्कों में दाद (herpes zoster) का कारण बनता है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- 1 वन लाइनर समसामयिकी
- 2 पी.एस.एल.वी.-सी53/डी.एस.-ई.ओ. मिशन
- 3 परमाणु ईंधन टीवीएस-2एम
- 4 वे फ़ाइंडिंग एप्लीकेशन
- 5 DAVINCI मिशन
- 6 लिक्विड नैनो यूरिया
- 7 चीन का सौर ऊर्जा संयंत्र
- 8 कृत्रिम पेप्टाइड्स या मिनी-प्रोटीन
- 9 पॉवासन वायरस
- 10 सूर्य नूतन
- 11 मिशन डिजिटल इंडिया ‘भाषिनी’
- 12 परम अनंत
- 13 इंडियन नेशनल सेंटर फ़ॉर स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन
- 14 पवन-सौर हाइब्रिड विद्युत सुविधा
- 15 होमोएसईपी रोबोट (HomoSEP Robot)
- 16 संचार उपग्रह GSAT-24
- 17 विश्व स्वास्थ्य सभा का 75वां सत्र
- 18 एनविजन ऑर्बिटर
- 19 शैक्षिक मेटावर्स पॉलीवर्सिटी
- 20 चंद्रमा का एक नया व्यापक भूवैज्ञानिक मानचित्र
- 21 पशुओं के लिए कोविड-19 टीकाः एंकोवैक्स
- 22 पहला लिक्विड मिरर टेलीस्कोप
- 23 डायरेक्ट-टू-मोबाइल प्रौद्योगिकी
- 24 पृथ्वी-II मिसाइल का परीक्षण
- 25 अग्नि-4 मिसाइल का सफ़ल परीक्षण