1 जनवरी, 2022 से शुरू होने वाले पांच वर्षों में 10,683 करोड़ रुपये के स्वीकृत परिव्यय के साथ, कपड़ा पीएलआई योजना शुरू की है।
उद्देश्यः उत्पादन क्षमता को बढ़ावा देने के लिए, सरकार ने निवेश को बढ़ावा देने और मानव निर्मित पफ़ाइबर (एमएमएपफ़) परिधान का उत्पादन बढ़ाने, एमएमएपफ़ कपड़ों तथा तकनीकी वस्त्रें के उत्पादों के उत्पादन को बढ़ाना है।