​स्फ़ूर्त्ति योजना

परंपरागत उद्योगों के पुनरुद्धार के लिये स्फूर्ति योजना (Scheme of Fund for Regeneration of Traditional Industries-SFURTI), उद्योगों को अत्यधिक उत्पादक एवं प्रतिस्पर्द्धी बनाने तथा ग्रामीण और अर्द्ध शहरी क्षेत्रें में रोजगार के अवसर बढ़ाने के विचार से खादी, ग्रामोद्योग और कॉयर क्षेत्रें में पहचाने गए क्लस्टरों संबंधी परंपरागत उद्योगों के पुनर्सृजन के लिये 2005 में शुरू की गई थी।

उद्देश्यः इस स्कीम का उद्देश्य खादी, ग्राम एवं कॉयर क्षेत्रें में परंपरागत उद्योगों के एकीकृत क्लस्टर आधारित विकास के पुनर्सृजन हेतु सतत् और प्रतिकृति मॉडल स्थापित करना है। इससे परंपरागत एवं ग्रामीण उद्योगों में रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा।