यह योजना एक समग्र दृष्टिकोण है, जो इंक्यूबेशन डिजाइन संबंधी हस्तक्षेप में नवाचार को जोड़ती है और IPR का संरक्षण करती है।
उद्देश्यः चैम्पियन्स वानी उत्पादन और राष्ट्रीय शक्ति बढ़ाने के लिए आधुनिक प्रक्रियाओं का निर्माण और सामंजस्यपूर्ण अनुप्रयोग (CHAMPIONS) का मूल उद्देश्य छोटी इकाइयों की सहायता और मार्गदर्शन करके उन्हें बड़ा बनाना है।
योजना से संबंधिात अन्य प्रमुख तथ्य इंक्यूबेशन उद्देश्यः प्रयुक्त रचनात्मकता को बढ़ावा देना और सहायता करना तथा MSMEs में नई-नई तकनीकों के बंदीकरण को बढ़ावा देना।
विवाइन उद्देश्यः नए उत्पाद तैयार करने, इसमें निरंतर सुधार और इसके मूल्य को बढ़ाने के लिए डिजाइन संबंधी समस्याओं हेतु रियल टाइम में विशेषज्ञों की सलाह और समाधान प्रदान करना।
IPR (बौद्धिक संपदा अधिकार)
|