​इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रलय (Meity) ने इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम (Intelligent Transportation Systems-ITS) के तहत कई एप्लिकेशंस लॉन्च किए हैं।

  • इन्हें इन ट्रांस ई-II (In TranSE-II) कार्यक्रम के हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया है। इनसे भारत के यातायात परिदृश्य को अधिक कुशल बनाया जा सकेगा।
  • ITS- नियंत्रण और सूचना प्रणाली है। यह निम्नलिखित उद्देश्यों के लिए एकीकृत संचार और डेटा प्रोसेसिंग प्रौद्योगिकियों का उपयोग करती हैः
    • लोगों और वस्तुओं की आवाजाही में सुधार करना।
    • सुरक्षा बढ़ाना, भीड़ को कम करना और घटनाओं को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करना।
    • परिवहन नीति के लक्ष्यों और उद्देश्यों को पूरा करना।
    • दुर्घटनाओं में योगदान देने वाले पर्यावरणीय, हाईवे संबंधी और मानवीय कारकों के प्रभावों को कम करना।