उद्योग संवर्द्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) ने स्टार्ट-अप्स के लिए क्रेडिट गारंटी योजना (Credit Guarantee Scheme For Startups: CGSS) की शुरुआत को अधिसूचित किया।
इस योजना की परिकल्पना वर्ष 2016 में स्टार्टअप इंडिया कार्य योजना के तहत की गई थी।
CGSS का उद्देश्यः पात्र स्टार्ट-अप्स को वित्तपोषित करने के लिए निम्नलिखित संस्थाओं द्वारा दिए गए ट्टणों को ट्टण गारंटी प्रदान करना हैः
अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक,
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां तथा
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा पंजीकृत वैकल्पिक निवेश कोष (AIFs)।
CGSS का संचालनः नेशनल क्रेडिट ट्रस्टी कपंनी लिमिटेड करेगी।