शिक्षा में मानव पूंजी परिवर्तन के लिए संधारणीय कार्रवाई (साथ) परियोजना
शिक्षा में मानव पूंजी परिवर्तन के लिए संधारणीय कार्रवाई (साथ) परियोजना
शुरुआतः वर्ष 2017 में।, नोडल मंत्रलयः नीति आयोग।
उद्देश्यः इस क्षेत्र के लिए तीन भावी रोल मोडल राज्यों की पहचान एवं निर्माण करना।
इस परियोजना के तहत, सभी छात्रें के लिए ग्रेड स्तरीय दक्षता हासिल करने से जुड़ी अड़चनों की पहचान करने के लिए सभी तीन राज्यों में प्रणाली व्यापी विश्लेषण तैयार करना।