​​डॉ. यशपाल समिति (1992)

गठनः वर्ष 1992 में।, अध्यक्षः डॉ- यशपाल। उद्देश्यः बच्चों पर एकेडेमिक बोझ कम करने हेतु।

सिफारिशः बच्चों और अध्यापकों के अनुपात को कम करने, प्राथमिक स्तर पर बच्चों को गृह कार्य की प्रथा समाप्त करने, रटने पर बल समाप्त करने हेतु क्विज टाइप प्रश्नों को प्रचलन में लाने, शैक्षिक नवाचारों हेतु स्वैच्छिक संगठनों की सहायता प्राप्त करने एवं पाठड्ढक्रम और पर्यवेक्षण का विकेंद्रीकरण करने पर जोर दिया।