अंतरिक्ष विज्ञान इनक्यूबेशन सेंटर

तमिलनाडु के थोथुकुडी जिले में खासतौर से छोटे उपग्रहों को ले जाने वाले उपग्रह प्रक्षेपण यानों के लिए अलग से एक दूसरा प्रक्षेपण केन्द्र बनाने की योजना बनायी गयी है। इसके साथ ही प्रक्षेपणों की संख्या बढ़ाने के लिए श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र में एक दूसरा यान असेम्बली केन्द्र बनाया गया है।

  • इसरो द्वारा समानांतर स्तर की गतिविधियों को बढ़ाने के प्रयासों के तहत अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ, अंतरिक्ष विज्ञान इनक्यूबेशन सेंटर और क्षेत्रीय अकादमिक केन्द्र, स्थापित किए गए। स्कूली बच्चों को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान और अंतरिक्ष में इस्तेमाल होने वाली तकनीकों की जानकारी देने के लिए युवा विज्ञानी कार्यक्रम शुरू किया गया है।