‘न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड’ (New Space India Ltd. - NSIL) इसरो की वाणिज्यिक इकाई है। एनएसआईएल की स्थापना 100 करोड़ रुपये की ‘अधिकृत शेयर पूंजी’ (authorised share capital) और 10 करोड़ रुपये की ‘प्रारंभिक भुगतान पूंजी’ (initial paid up capital) के साथ की गई।