राष्ट्रीय अंतरिक्ष परिवहन नीति

वर्ष 2020 में इसरो ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष परिवहन नीति (NSTP) पेश किया। इसके तहत निजी उद्यमों को नियामक आवश्यकताओं के माध्यम से सहारा, बढ़ावा और दिशानिर्देश मुहैया कराए जाते हैं।

प्रमुख बिंदुः निजी क्षेत्र से जुड़े संगठनों को भारत में और भारत से बाहर रॉकेट लॉन्च से जुड़े साइट्स स्थापित करने और उनका संचालन करने के लिए अधिकृत करता है। इसके लिए निजी क्षेत्र को भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्द्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACE) की ओर से हरी झंडी दिखाई जाती है।

आगे इस नीति में इसरो को हरित अंतरिक्ष तकनीकी (जैसे हरित ईंधन और फिर से इस्तेमाल होने वाले रॉकेट) पर ध्यान देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अंतरिक्ष के क्षेत्र में निजी उद्यमों को बढ़ावा देने की बात भारत सरकार के एजेंडे में प्रमुखता से शामिल है। इस नीति के जरिए ये भरोसा दिलाया गया है कि IN-SPACE निजी क्षेत्र को अपने क्रियाकलापों के लिए एक समान अवसर मुहैया कराएगा।

अंतरिक्ष पर्यटन

  • अंतरिक्ष पर्यटन मनोरंजक उद्देश्यों के लिये अंतरिक्ष में यात्र करने वाले मनुष्यों से संबंधित है। यह आम लोगों को मनोरंजन, अवकाश या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिये अंतरिक्ष में जाने की क्षमता प्रदान करना चाहता है।
  • यह उन व्यक्तियों के लिये अंतरिक्ष को अधिक सुलभ बना देगा जो अंतरिक्ष यात्री नहीं हैं और गैर-वैज्ञानिक उद्देश्यों के लिये अंतरिक्ष में जाना चाहते हैं।
  • तीन निजी कंपनियां - ब्लू ओरिजिन, वर्जिन गैलेक्टिक और स्पेसएक्स अब अंतरिक्ष में विभिन्न शोधों का पता लगाने के मानव प्रयास का नेतृत्व कर रही हैं।
  • उनकी प्रगति यह तय करेगी कि अंतरिक्ष यात्र एक दिन हवाई यात्रा की तरह सुलभ हो जाएगी या नहीं।