भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (India Space Research Organisation- ISRO) भारत का राष्ट्रीय अंतरिक्ष संस्थान है, जिसका मुख्यालय बंगलौर में है।
संस्थान का मुख्य कार्य भारत के लिये अंतरिक्ष सम्बधी तकनीक उपलब्ध करवाना है। अन्तरिक्ष कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्यों में उपग्रहों, प्रमोचक यानों, परिज्ञापी राकेटों और भू-प्रणालियों का विकास शामिल है।
भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन की स्थापना 15 अगस्त, 1969 में की गयी थी। तब इसका नाम ‘अंतरिक्ष अनुसंधान के लिए भारतीय राष्ट्रीय समिति’ (INCOSPAR) था।
भारत का पहला उपग्रह, आर्यभट्ट, 19 अप्रैल, 1975 को सोवियत संघ द्वारा अंतरिक्ष में छोड़ा गया था।
भारत के प्रमुख अंतरिक्ष केन्द्र
श्रीहरिकोटाः सतीश धवन स्पेस सेंटर (SDSC)- इस केंद्र से प्रक्षेपणयान एवं साउंडिंग रॉकेटों का प्रक्षेपण किया जाता है।
हासनः इनसेट मास्टर कंट्रोल फैसिलिटी (IMCF)- यह केंद्र इनसैट उपग्रहों के प्रचालन के लिए उत्तरदायी है।
तिरुवनंतपुरमः विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC)- यह केंद्र देश की प्रक्षेपणयान प्रद्यौगिकी के क्षेत्र में कार्यरत है।