रक्षा अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी (DSRA)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने रक्षा अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी (DSRA) की स्थापना को मंजूरी दे दी है। डीएसआरए को अंतरिक्ष युद्ध हथियार प्रणाली और तकनीक बनाने का काम सौंपा गया है।

  • एजेंसी को वैज्ञानिकों की एक टीम प्रदान की जाएगी, जो त्रि-सेवा एकीकृत रक्षा स्टाफ अधिकारियों के साथ घनिष्ठ समन्वय में काम करेगी।
  • यह रक्षा अंतरिक्ष एजेंसी (Defence Space Agency) को अनुसंधान और विकास सहायता प्रदान करेगा, जिसमें तीन सेवाओं के सदस्य शामिल हैं।
  • DSA को “देश को अंतरिक्ष में युद्ध लड़ने में मदद करने के लिए” बनाया गया है।
  • एक एयर वाइस मार्शल रैंक के अधिकारी के तहत बेंगलुरु में डिफेंस स्पेस एजेंसी स्थापित की जा रही है और धीरे-धीरे यह तीनों बलों की अंतरिक्ष संबंधी क्षमताओं को संभाल लेगी।