भारत के लिये स्पेस फॉर विमेन (Space4Women) परियोजना बाह्य अंतरिक्ष मामलों के लिये संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (United Nations Office for Outer Space Affairs- UNOOSA) द्वारा आरंभ की गई परियोजना है, जो अंतरिक्ष क्षेत्र में लैंगिक समता एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देती है।