स्पेस फॉर विमेन

भारत के लिये स्पेस फॉर विमेन (Space4Women) परियोजना बाह्य अंतरिक्ष मामलों के लिये संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (United Nations Office for Outer Space Affairs- UNOOSA) द्वारा आरंभ की गई परियोजना है, जो अंतरिक्ष क्षेत्र में लैंगिक समता एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देती है।

  • इस परियोजना के अंतर्गत भारत में ग्रामीण स्तर पर अंतरिक्ष जागरुकता कार्यक्रम शुरू करना लाभप्रद होगा। इसके अतिरिक्त, विशेष रूप से छात्रओं के लिये ‘कॉलेज-इसरो इंटर्नशिप कॉरिडोर’ का निर्माण किया जा सकता है, ताकि वे धरती से पार अंतरिक्ष में भी अपने पंख पसार सकने की संभावनाओं से परिचित हो सकें।
  • भारत की 750 स्कूली छात्रओं द्वारा निर्मित आजादीसैट (AzaadiSAT) इस दिशा में एक दृढ़ कदम है।