प्रोजेक्ट नेत्र

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) नेसितंबर, 2019 को अंतरिक्ष में भारतीय उपग्रहों के मलबे तथा दूसरे खतरों का पता लगाने के लिए ‘प्रोजेक्ट नेत्र’ शुरू किया। इसरो द्वारा बेंगलुरू में नेत्र (NETRA) नामक नियंत्रण केंद्र स्थापित किया गया है।

  • ‘नेत्र’ का मुख्य उद्देश्य, राष्ट्रीय अंतरिक्ष परिसंपत्तियों की देखरेख, निगरानी और सुरक्षा करना तथा सभी स्पेस सिचुएशनल अवेयरनेस’ (SSA) गतिविधियों के केंद्र के रूप में कार्य करना है।
  • दिगंतरा नामक एक स्पेस स्टार्टअप ने भारत की पहली इन-ऑर्बिट स्पेस मलबा निगरानी और ट्रैकिंग प्रणाली विकसित की है।
  • यह सिस्टम लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग (LIDAR) तकनीक पर काम करता है और वैश्विक स्तर पर वास्तविक समय में पृथ्वी के चारों तरफ की निगरानी की सुविधा प्रदान करता है।