सहयोग कार्यक्रम (POC)

  • औषधीय पौधे और प्रसंस्करण।
  • वास्तविक समय में वायु गुणवत्ता निगरानी।
  • आनुवंशिक संसाधनों के क्षेत्र में ज्ञान साझा करने के लिये एक इलेक्ट्रॉनिक मंच का विकास।
  • सस्टेनेबिलिटी (इको-इनोवेट) एक्सेलेरेटर के क्षेत्र में छोटे एवं मध्यम आकार के उद्यमों (SMEs) के लिये तकनीकी विशेषज्ञता।
  • प्लास्टिक जैव-ईंधन और जैव-डीजल अनुसंधान (उदाहरणः निम्न-तापमान पर जैव-डीजल उत्पादन।

भारत और ओमान के मध्य सैन्य अभ्यास

  • थल सेना अभ्यासः अल नागाह
  • वायु सेना अभ्यासः ईस्टर्न ब्रिज
  • नौसेना अभ्यासः नसीम अल बह्र

भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) का अनावरण

28 मार्च, 2022 को भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) के अनावरण की घोषणा की।

  • भारत-यूएई सीईपीए पिछले एक दशक में किसी भी देश के साथ भारत द्वारा हस्ताक्षरित पहला गहरा एवं पूर्ण मुक्त व्यापार समझौता है।
  • यह एक व्यापक समझौता है, जिसमें वस्तुओं का व्यापार, मूल स्थान के नियम, सेवाओं का व्यापार, व्यापार की तकनीकी बाधाएं (टीबीटी), स्वच्छता एवं साइटोसैनिटरी (एसपीएस) उपाय, विवाद निपटान, नैचुलर पर्सन की आवाजाही, दूरसंचार, सीमा शुल्क संबंधी प्रक्रिया, फार्मास्युटिकल उत्पाद, सरकारी खरीद, आईपीआर, निवेश, डिजिटल व्यापार और अन्य क्षेत्रें में सहयोग शामिल होंगी।