भारत बहरीन सम्बन्ध

दोनों देशों का इतिहास लगभग 5,000 वर्ष पुराना है, जब भारत में सिंधु घाटी सभ्यता तथा बहरीन में दिलमन सभ्यता (Dilmun Civilization) थी।

दोनों देशों के मध्य प्रमुख द्विपक्षीय समझौतेः

  • शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिये बाह्य अंतरिक्ष का अन्वेषण और उपयोग - 2019
  • नवीकरणीय ऊर्जा, हेल्थकेयर, राजनयिक और विशेष/सरकारी पासपोर्ट धारकों के लिये लघु स्टे (Stay) वीजा से छूट पर समझौता-2018
  • अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद, अवैध संगठित अपराध, अवैध ड्रग्स, नशीले पदार्थों और नशीले पदार्थों की तस्करी पर सहयोग-2015
  • जल संसाधन विकास और प्रबंधन-2015
  • संयुक्त उच्चायोग की स्थापना - 2014
  • सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन-2012
  • प्रत्यर्पण संधि-2004