यह अरब प्रायद्वीप में स्थित छः देशों का एक विशेष राजनीतिक एवं आर्थिक गठबंधन है, जिसमें बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं और इसकी स्थापना वर्ष 1981 में हुई थी। यह सदस्य देशों के बीच आर्थिक, सुरक्षा, सांस्कृतिक और सामाजिक सहयोग को बढ़ावा देने के किये प्रयासरत है। इसका मुख्यालय सऊदी अरब की राजधानी रियाद में स्थित है एवं इसकी कार्यकारी भाषा अरबी है।