पेन प्लस स्ट्रेटेजी

अफ्रीका ने टाइप-1 मधुमेह, रूमेटिक/आमवाती ”दय रोग और सिकल सेल रोग जैसी गंभीर गैर-संचारी रोगों (NCD) के निदान के लिए पेन-प्लस स्ट्रेटेजी नामक रणनीति अपनाई है।

  • पेन प्राथमिक देखभाल स्तर पर सेवाओं के विकेंद्रीकरण का समर्थन करने पर केन्द्रित है।
  • पैकेज ऑफ एसेंशियल NCD इंटरवेंशंस (PEN) को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वर्ष 2010 में अपनाया गया था।
दृष्टिकोणः प्राथमिक स्तर के अस्पतालों में एक एकीकृत बाह्य रोगी सेवा के माध्यम से गंभीर NCD को संबोधित करने के दृष्टिकोण को संदर्भित करता है।