नियो कोव एक प्रकार का कोरोना वायरस है, जिसे दक्षिण अफ्रीका के चमगादड़ों में पाया गया है। यह वायरस जीनोम अनुक्रम में मिडिल ईस्ट रेस्परेटरी सिंड्रोम कोरोना वायरस (MERS-CoV) से 85 प्रतिशत तक की समानता रखता है।
MERS-CoV एक वायरल रोग है। इसका पहला मामला वर्ष 2012 में साऊदी अरब में दर्ज की गई थी।
नियो कोव के विषय में:
यह चमगादड़ में पाया जाने वाला कोरोना वायरस है, जिसकी पहचान नियोरोमिसिया नामक चमगादड़ में की गई थी।