24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर इंडिया टी-बी- रिपोर्ट 2022 जारी की गयी।
रिपोर्ट का शीर्षकः कमिंग टुगेदर टू एंड टी-बी- अलटुगेदर (टी-बी- पूर्णतः समाप्त करने के लिए साथ आना)।
रिपोर्ट 2022 के प्रमुख निष्कर्षः
दुर्लभ रोगः विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा दुर्लभ रोग को प्रायः दुर्बल करने वाले जीवन पर्यन्त व्याप्त रहने वाले रोग या विकार की स्थिति के रूप में परिभाषित किया जाता है।