शुरुआतः जुलाई 2021 (यह समग्र शिक्षा के तहत आरंभ किया गया)।
कार्यान्वयन एजेंसीः शिक्षा मंत्रलय के अधीन स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग।
उद्देश्यः यह सुनिश्चित करना है कि देश का प्रत्येक बालक वर्ष 2026-27 तक कक्षा 3 के अंत तक मूलभूत साक्षरता और संख्या गणना कौशल आवश्यक रूप से प्राप्त कर सके।
लक्ष्यः मूलभूत साक्षरता और संख्या गणना का सार्वभौमिक अधिग्रहण सुनिश्चित करना है, जिससे शैक्षणिक सत्र 2026-27 तक प्रत्येक बालक कक्षा प्प्प् के अंत और कक्षा ट से पूर्व पढ़ने, लिऽने व अंकगणित में वांछित सीऽने की क्षमता प्राप्त कर सके।
लाभार्थीः 3 से 9 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चे।
कार्यान्वयन रणनीतिः एक पांच स्तरीय कार्यान्वयन तंत्र स्थापित किया जाएगा, जो राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर, ब्लॉक स्तर और स्कूल स्तर पर कार्य करेगा।