​निपुण भारत कार्यक्रम, मूलभूत साक्षरता और संख्या गणना कौशल राष्ट्रीय मिशन

शुरुआतः जुलाई 2021 (यह समग्र शिक्षा के तहत आरंभ किया गया)।

कार्यान्वयन एजेंसीः शिक्षा मंत्रलय के अधीन स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग।

उद्देश्यः यह सुनिश्चित करना है कि देश का प्रत्येक बालक वर्ष 2026-27 तक कक्षा 3 के अंत तक मूलभूत साक्षरता और संख्या गणना कौशल आवश्यक रूप से प्राप्त कर सके।

  • बच्चों को धारणीय पठन और लेऽन कौशल से युत्तफ़ समझ के लिए प्रेरित करना तथा उन्हें स्वतंत्र और व्यस्त पाठक एवं लेऽक बनने में सक्षम बनाना, परिचित/घरेलू/मातृभाषा में उच्च गुणवत्ता और सांस्कृतिक रूप से अनुक्रियाशील शिक्षण सामग्री की उपलब्धता एवं प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करना तथा खेल, खोज और गतिविधियों आधारित शिक्षाशास्त्र को शामिल करना।
  • शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों, शैक्षणिक संसाधनों से जुड़े व्यत्तिफ़यों और शिक्षा प्रणाली के प्रशासकों के निरंतर क्षमता निर्माण पर ध्यान देना।

लक्ष्यः मूलभूत साक्षरता और संख्या गणना का सार्वभौमिक अधिग्रहण सुनिश्चित करना है, जिससे शैक्षणिक सत्र 2026-27 तक प्रत्येक बालक कक्षा प्प्प् के अंत और कक्षा ट से पूर्व पढ़ने, लिऽने व अंकगणित में वांछित सीऽने की क्षमता प्राप्त कर सके।

लाभार्थीः 3 से 9 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चे।

कार्यान्वयन रणनीतिः एक पांच स्तरीय कार्यान्वयन तंत्र स्थापित किया जाएगा, जो राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर, ब्लॉक स्तर और स्कूल स्तर पर कार्य करेगा।