केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 का अनुमोदन किया गया है।
उद्देश्यः देश में विद्यालय और उच्च शिक्षा प्रणालियों में परिवर्तनकारी सुधारों का पथ प्रशस्त करना।
लक्ष्यः ऐसी शिक्षा प्रणाली स्थापित करना, जो सभी को उच्च गुणवत्तायुत्तफ़ शिक्षा प्रदान करके एक समतामूलक तथा जीवंत ज्ञान से परिपूर्ण समाज की स्थापना में योगदान कर सके।
अपने देश के साथ एक दृढ़ बंधन स्थापित करते हुए मूल अधिकारों, कर्तव्यों तथा संवैधानिक मूल्यों के प्रति सम्मान की एक गहन भावना का सृजन करना तथा परिवर्तित होते विश्व में अपनी भूमिका और उत्तरदायित्वों के विषय में सचेतन जागरूकता विकसित करना।
अकादमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट
इसे नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शुरू की गई है।
अकादमिक ऑफ बैंक क्रेडिट के तहत विभिन्न मान्यता प्राप्त संस्थाओं से अर्जित शैक्षणिक क्रेडिट को डिजिटल रूप से संग्रहित किया जाएगाः ताकि अर्जित क्रेडिट को ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा संस्थाओं से डिग्री प्रदान की जा सके।