प्राकृतिक खेती कोरसायन मुक्त कषेति के रूप में परिभाषित किय जा सकता है जिसमें केवल प्राकृतिक आदानों का उपयोग होता है यह एक विविध कृषि प्रणाली है जो फसलों , पेड़ों और पशुधन कोएकीकृत करती है भारत में प्राकृतिक खेती को भारतीय प्राकृतिक कृषि पद्धति कार्यक्रम (BPKP) के तहत बढ़ावा दिया जाता है। इसका उद्देश्य पारंपरिक स्वदेशी प्रथाओं को बढ़ावा देना है जो बाहर से खरीदे गए इनपुट को कम करते हैं । इसमें सिंथेटिक रासायनिक आदानों का उपयोग नहीं किया जाता
प्राकृतिक खेती के लाभ
प्राकृतिक खेती की चुनौतियाँ
सरकारी पहल: