अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में पूर्वानुमान लगाया है कि 7% के वैश्विक विस्तार के मुकाबले 2030 तक भारत की तेल मांग में 50% की वृद्धि होगी। अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी IEA के प्रमुख परिदृश्य के अनुसार, भारत की तेल खपत 2019 में 4.8 मिलियन बैरल प्रति दिन (mbd) से बढ़कर 2030 में 7.2 mbd और 2050 में 9.2 mbd होने का अनुमान है।
भारत की आयात निर्भरता
आयात-निर्भरता संबंधीपहल
आगे की राह
ये नीतियां अभी तक भारत की तेल आयात निर्भरता को कम करने में सफल नहीं हुई हैं, जो लगातार बढ़ती जा रही है, व्यापक रूप से मांग में वृद्धि को ट्रैक कर रही है, जबकि घरेलू तेल उत्पादन 2015 से मोटे तौर पर सपाट रहा है, जैसा कि पिछले तीन दशकों से है।