वे बच्चें, जिन्हें देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता है या जिन्होंने कानून का उल्लंघन किया है, वैसे बच्चों के लिए किशोर न्याय (देखरेख और संरक्षण) अधिनियम एक महत्त्वपूर्ण कानून है।
इसमें प्रावधानः इस कानून में बच्चों की देखरेख, संरक्षण, विकास, बर्ताव, समाज के साथ उनका दुबारा जुड़ाव और पुनर्वास से संबंधित प्रावधान हैं।