भारत-चीन के मध्य अनौपचारिक शिखर सम्मेलन

अनौपचारिक शिखर सम्मेलन का आरंभ अप्रैल 2018 में दोनों राष्ट्रों के मध्य वुहान में आयोजित किया गया, जहां दोनों पक्षों ने पारम्परिक संबंधों को विकृत होने से रोकने और एक नई कार्यप्रणाली को तैयार करने हेतु प्रयास करने का निर्णय लिया।

  • सम्मेलन का उद्देश्य व्यापार संबंधों में सुधार करना, अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर मिलकर कार्य करना, किसी भी मुद्दे पर मतभेदों को विवादित नहीं बनने देना तथा इंडिया-चाइना कल्चरल एंड प्युप टू प्युप एक्सेंज पर बल देना है।
  • इस सम्मेलन में दोनों राष्ट्रों के मध्य सभ्यता संबंधों को मनाने के लिए, तमिलनाडु और फुजियान प्रांत के मध्य एक ‘सिस्टर-स्टेट रिलेशनशिप’ स्थापित करने का निर्णय लिया गया। इससे न केवल व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, अपितु उनके मध्य विश्वास बनाए रखने में भी सहायता प्राप्त होगी।