भारत सरकार ने हाल ही में समुद्री शैवाल की खेती को बढ़ावा देने के लिए तमिलनाडु में एक बहुउद्देश्यीय समुद्री शैवाल पार्क स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है। समुद्री शैवाल तटीय क्षेत्रों में पाए जाने वाले लाल, भूरे और हरे रंग के तेज बढ़ने वाले स्थूल शैवाल हैं। भूमि के पौधों की तरह समुद्री शैवालों में थालस के अलावा जड़, कांड या शाखाएं नहीं होती हैं और इसके हर भागों में पुनर्जनन और प्रकाश संश्लेषण द्वारा आहार बनाने की क्षमता होती है।
चुनौतियां
उद्देश्य
अवयव