आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का तीव्र प्रसार विश्व के साथ-साथ भारत के लिए भी विशिष्ट अवसर एवं चुनौतियां उत्पन्न करता है। सतत विकास लक्ष्य जैसे महान उद्देश्यों को प्राप्त करने के संदर्भ में भी इस तकनीक की महत्ता को स्वीकार किया जा चुका है। ऐसे में इसके लाभों को देखते हुए कोई भी देश इस तकनीक के अनुप्रयोग से बच नहीं सकता। आवश्यकता इस बात की है कि इसके द्वारा उत्पन्न होने वाली नैतिक एवं अन्य चुनौतियों की समय से पहचान करके उनका समाधान किया जाए।
नैतिक चुनौतियां