​राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मसौदा 2019

गठनः वर्ष 2017 में।

अध्यक्षः डॉ- के- कस्तूरीरंगन।

लक्ष्यः भारत में केंद्रित शिक्षा प्रणाली है, सभी को उच्च गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करके, राष्ट्र को एक न्यायसंगत और जीवंत ज्ञान आधारित समाज में रूपांतरित करने में प्रत्यक्ष योगदान करना।

मुख्य अनुशंसाएंः मसौदा नीति की अनुशंसाओं में विद्यालय शिक्षा, उच्चतर शिक्षा, शिक्षा अभिशासन एवं विनियमन, शिक्षक प्रबंधन तथा शिक्षा में प्रौद्योगिकी को शामिल किया गया है।

  • मसौदा राष्ट्रीय शिक्षा नीति वर्ष 2025 तक प्राथमिक विद्यालय और उसके आगे की कक्षाओं के सभी बच्चों के लिए मूलभूत कौशल (पढ़ना, लिऽना और अंकगणित) सिऽाने के लक्ष्य को प्राप्त करने का आ“वान करती है।