गठनः जून 2017 में।, अध्यक्षः डॉ. के. कस्तूरीरंगन (इसरो के पूर्व अध्यक्ष)।, नोडल मंत्रलयः मानव संसाधन विकास मंत्रलय (वर्तमान में शिक्षा मंत्रलय)।
रिपोर्ट के आधार परः सरकार ने नई शिक्षा नीति-2019 का मसौदा जारी किया।
सिफारिशः स्कूली शिक्षा में अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन के साथ पाठयक्रम और शैक्षिक संरचना को स्कूली शिक्षा के अभिन्न अंग के रूप में शामिल करके पुनर्गठन करना, 3-18 वर्ष के बच्चों को शामिल करने के लिए शिक्षा के अधिकार 2009 को विस्तृत करना, बच्चों के ज्ञानात्मक और सामाजिक-भावनात्मक विकास के चरणों के आधार पर एक 5+3+3+4 पाठयक्रम और शैक्षणिक संरचना को लागू करना, स्कूली शिक्षा पाठयसामग्री को कम करना तथा इसमें कला, संगीत, शिल्प, खेल, योग, सामुदायिक सेवा आदि सभी विषय पाठयक्रम में शामिल करना।