​डिजाइन लिंक्ड-इंसेंटिव (डीएलआई) योजना

हाल ही में, भारत सरकार ने डिजाइन लिंक्ड-इंसेंटिव (डीएलआई) योजना की भी घोषणा की है।

उद्देश्यः अर्द्धचालक डिजाइन की घरेलू कंपनियों का पोषण और उन्हें सुविधा प्रदान करना, देश भर में तैनात अर्द्धचालक उत्पादों और आईपी के महत्वपूर्ण स्वदेशीकरण को प्राप्त करना और डिजाइन के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करना शामिल है।

  • इजराइल स्थित इंटरनेशनल सेमीकंडक्टर कंसोर्टियम ने भारत का पहला चिप बनाने वाला संयंत्र स्थापित करने के लिए कर्नाटक में 22,900 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • वेदांता और टाटा जैसी घरेलू कंपनियों ने भी देश में सेमीकंडक्टर पफ़ैब स्थापित करने की योजना का संकेत दिया है।