​​चिप्स टू स्टार्ट-अप कार्यक्रम

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रलय (MeitY) ने अपने चिप्स टू स्टार्ट-अप [Chips To Startup (C2S) Programme] कार्यक्रम के तहत 100 शैक्षणिक, अनुसंधान और विकास संगठनों, स्टार्ट-अप और MSMEs से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

उद्देश्यः वेरी लार्ज-स्केल इंटीग्रेशन और एंबेडेड सिस्टम डिजाइन के क्षेत्र में लगभग 85,000 योग्य और उच्च गुणवत्ता वाले इंजीनियरों को प्रशिक्षण देना है।

  • C2S कार्यक्रम के अंतर्गत ऊर्जा एवं पर्यावरण, स्वास्थ्य देखभाल, कृषि, आपदा प्रबंधन आदि सहित कुछ प्रमुख क्षेत्रें में परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।
  • यह कार्यक्रम IITs, NITs और IIITs सहित देश भर में लगभग 100 शैक्षणिक संस्थानों में लागू किया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्टार्ट-अप और MSMEs भी भाग ले सकते हैं।
  • हाल ही में, प्रधानमंत्री ने प्रतिवर्ष 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्ट-अप दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की है।