सेमीकंडक्टर मिशन के संचालन तथा मार्गदर्शन के लिए सलाहकार समिति
हाल ही में, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रलय (MOITY) ने अर्द्धचालक या सेमीकंडक्टर मिशन के संचालन तथा मार्गदर्शन के लिए एक सलाहकार समिति के गठन की घोषणा की है।
सरकार, उद्योग जगत और निक्षा जगत के सदस्यों वाली इस समिति की अध्यक्षता MOITY मंत्री द्वारा की जाएगी, जिसके उपाध्यक्ष राज्य मंत्री (MERY) होंगे।
सेमीकंडक्टर या अर्द्धचालक के विषय में
अर्द्धचालक को ऐसी सामग्री के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, जिसमें विद्युत प्रवाह की एक छोटी मात्र का संचालन करने की विशेषताएं होती है।
डायोड ट्रांजिस्टर जैसे बुनियादी इलेक्ट्रॉनिक घटकों और कई प्रकाश वोल्टीय मेलों (Photovoltaic Cells) में अर्द्धचालक सामग्री होती है।
अर्द्धचालक उपकरण की विद्युत चालकता को या तो स्थायी या गतिशील रूप से विस्तार से नियंत्रित किया जा सकता है।
भारत विश्व स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फ़ोन निर्माता है।