विमल जालन समिति

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा इस समिति का गठन आरक्षित कोष के उचित आकार के बारे में सुझाव देने हेतु किया था, जिसे इस बात का सुझाव देना था कि केंद्रीय बैंक के आरक्षित कोष का आकार क्या होना चाहिये, उसे सरकार को कितना लाभांश देना चाहिये।