भारतीय रिजर्व बैंक ने आस्ति पुनर्संरचना कंपनियों (एआरसी) के कामकाज और उन पर लागू विनियामक दिशानिर्देशों की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया है, जिसने निम्नलिखित क्षेत्रों से सम्बन्धित अपनी सिफारिश को प्रस्तुत किया है-
प्रमुख सिफारिश
एआरसी पर लागू मौजूदा कानूनी और विनियामक ढांचे की समीक्षा और एआरसी की प्रभावकारिता में सुधार के उपायों की सिफारिश करना; दिवालिया एवं शोधन अक्षमता कोड (आईबीसी), 2016 सहित तनावग्रस्त परिसंपत्तियों के समाधान में एआरसी की भूमिका की समीक्षा करना; प्रतिभूति प्राप्तियों की चलनिधि और व्यापार में सुधार के सुझाव देना;
एआरसी के कारोबार मॉडल की समीक्षा करना;
एआरसी के कामकाज, पारदर्शिता और अभिशासन से संबंधित कोई अन्य मामला।